LatestNewsPANDESWAR-ANDAL

Breaking : विधायक कार्यालय पर हमला, जिलाध्यक्ष से भी इस्तीफा

बंगाल मिरर, पांडेश्वर :  Breaking : विधायक कार्यालय पर हमला, जिलाध्यक्ष से भी इस्तीफा। जितेन्द्र तिवारी के आसनसोल नगरनिगम के चेयरपर्सन पद से इस्तीफा देने के साथ ही पांडेश्वर के हरिपुर स्थित विधायक कार्यालय पर हमला किया गया। टीएमसी पर हमला करने का आरोप है। टीएमसी नेता नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के नेतृत्व में कार्यालय पर कब्जा कर लिया गया। जिसके बाद जितेन्द्र तिवारी ने टीएमसी जिलाध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

विधायक कार्यालय में तोड़ा गया बोर्ड

वहीं तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि यह कार्यालय टीएमसी का था, कोई हमला या तोड़फोड़ नहीं की गई है। कार्यालय के बोर्ड का रंग छूट गया था। इसलिए नया बोर्ड बनाने दिया गया है। यहां लिखा रहेगा पांडेश्वर विधानसभा टीएमसी कार्यालय है। यहां जिला परिषद भी हमारा है और पंचायत समिति भी, सभी के लिए अलग-अलग कार्यालय की जरुरत नहीं है। इसके साथ ही शिल्पांचल में आनेवाले समय में राजनीतिक हिंसा की आशंका और बढ़ गई है। वहीं साउथ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन के चेयरपर्सन एवं सीएम ग्रीवांस सेल के संयोजक पद से रिटायर्ड. कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने भी इस्तीफा दे दिया है। 

विधायक कार्यालय से उखाड़ा गया नेम प्लेट

Leave a Reply