ASANSOLNationalNewsWest Bengal

गौ तस्करी: आसनसोल जेल में 35 दिनों से कैद बीएसएफ कमांडेंट के साथ क्या हुआ पढ़े

बंगाल मिरर, एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर आसनसोल: आसनसोल भारत बांग्लादेश की सीमा पर गौ तस्करी मामले में आसनसोल जेल में 35 दिनों से कैद बीएसएफ कमांडेंट को सोमवार को आसनसोल सीबीआई अदालत ने 5 लाख की जमानत राशि पर ज़मानत की मंजूरी दी।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आसनसोल सीबीआई अदालत की जज जय बनर्जी ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत कमांडेंट संतीश कुमार को जमानत दी एवं वह बहुत जल्द रिहा हो जाएंगे । एक ओर जहाँ आरोपित कमांडेंट के वकील कुमार ज्योति तिवारी एवंग शेखर चंद्र कुंडू ने लंबी बहश करते हुए अदालत को बताया कि कमांडेंट का इस मामले में कोई संलिप्तता नही है एवंग वह सरकारी कर्मचारी है तथा वह फिलहाल दुर्ग में पोस्टेड है एवंग उन्हे यदि ज़मानत मिलती है तो वह सीबीआई को हर तरह से पूछताछ में सहयोग करेंगे


दूसरी तरफ सीबीआई के वकील ने कमांडेंट की जमानत याचिका का बिरोध करते हए कहा कि यह बहुत ही हाई प्रोफाइल मामला है एवं इस मामले में अभी कुख्यात गौ तस्कर इनामुल हक फिलहाल सीबीआई का रिमांड पर है जहाँ कोलकाता में सीबीआई के मुख्यालय निज़ाम पैलेस में उसकी लंबी पूछताछ चल रही है जहां उसने कई सफेदपोश लोगो की पोल खोली है इसलिए कमांडेंट को जमानत नही मिलनी चाहिए नही तो वह जाँच को प्रभावित करेंगे ।

इस मामले में सीबीआई को कमांडेंट के पुत्र भास्कर भुवन एवंग इनामुल हक के सहयोगी गुलाम मुस्तफा तथा सिराजुल हक की तलाश है सीबीआई ने कमांडेंट संतीश कुमार को सपने कोलकाता स्तिथ निज़ाम पैलेस से 17 नवंबर 2020 को गिरफ्तार किया था

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अप्रैल 2015 से दिसंबर 2017 तक बीएसएफ कमांडेंट संतीश कुमार मुर्शिदाबाद में पोस्टेड थे एवंग उस ज़माने में बीएसएफ ने इनामुल हक के 20 हज़ार गौ पकड़ा था तथा उसे कस्टम्स के सहयोग से जंगीपुर में नीलाम किया था जिसे फिर से इनामुल हक के लोगों ने खरीदा एवं उसे फिर तस्करी कर बांग्लादेश भेज दिया

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक कमांडेंट का पुत्र भास्कर भुवन इनामुल हक की कंपनी में डायरेक्टर भी था 2017 में सीबीआई सूत्रों के मुताबिक गौ तस्करी से मिले पैसो का खुलासा भी हुआ जहाँ सीबीआई ने अदालत को बताया कि कमांडेंट के ससुर बादल कृष्ण सान्याल के बैंक खाता में सीबीआई को 12 करोड़ 80 लाख रुपया मिला था ।

लाला तथा इनामुल हक के मोबाइल डिटेल्स भी खंगाल रही

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अपने पूछताछ में सीबीआई इनामुल हक के रिश्ते कुख्यात कोयला तस्कर लाला से तलाशने की कोशिश कर रही है एवंग सीबीआई लाला तथा इनामुल हक के मोबाइल डिटेल्स भी खंगाल रही है क्योंकि जहाँ कोयला के तस्करी मामले में पूरे बंगाल में लाला की तूती बोलती थी वही गौ तस्करी में इनामुल हक का भारत बांग्लादेश सीमा तथा उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी मुर्शिदाबाद मालदह नदिया एवंग नेपाल सीमा पर तूती बोलती थी

Leave a Reply