ASANSOLBusiness

Asansol के व्यवसायी रामपाल अग्रवाल का निधन

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol के व्यवसायी रामपाल अग्रवाल का निधन। आसनसोल के व्यवसाय रामपाल अग्रवाल के निधन से व्यवसायिक जगत में शोक का माहौल है। वह रामबंधु तलाव स्थित मालती मंगल प्लाजा में रहते थे। गौरतलब है कि कुछ माह पहले ही कोरोना संकट के बीच उनके युवा पुत्र नवीन अग्रवाल का निधन हो गया था । वही युवा व्यवसाई व सामाजिक कार्यकर्ता भी थे उनके निधन के बाद से ही वह काफी शोक में थे।

File photo

अब रामपाल अग्रवाल के निधन को लेकर व्यवसायियों में शोक है। उनके निधन पर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल सचिव शंभूनाथ झा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम बगड़िया पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर के जगदीश बागड़ी, जमुरिया चेंबर के महासचिव अजय खेतान व्यवसाई मनीष राय, प्रमोद राय, समाजवादी नेता प्रताप सिंह, मारवाड़ी युवा मंच के सुदीप अग्रवाल अभिषेक केडिया आनंद पारीक आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।

Leave a Reply