KULTI-BARAKAR

केन्द्र सरकार को बदनाम कर रही राज्य सरकार : विधायक

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर ।पश्चिम बंगाल सरकार हर मामले में केंद्र सरकार को बदनाम कर रही है प्रयाप्त मात्रा में वैक्सीन केंद्र सरकार द्वरा देने के बाद भी कलकत्ता के महानगरी में जाली आईएएस अधिकारी बनकर लोगो को जाली वैक्सीन देकर लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है ऊक्त बाते कुल्टी भाजपा बिधायक डाक्टर अजय पोद्दार ने विधानसभा भाजपा कार्यालय में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि आज डाक्टर दिवस है । विधानसभा छेत्र में नेशनल अर्बन हेल्थ स्किम के तहत सात प्रायमरी हेल्थ सेंटर बनकर तैयार है

लेकिन ऊक्त सभी अस्पतालों में राज्य सरकार डाक्टर और नर्स की व्यवस्था नही कर पाई है ऊक्त सभी अस्पतालों में ताला लटका रहा है उन्होंने कहा कि मई 2021 कोरोना काल में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो और केंद्रीय पेट्रोलियम स्टील मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बर्नपुर  में  अस्पताल बनवाये है जिसमे बर्नपुर कारखाना से सीधा पाइप द्वरा आक्सीजन वेड तक है और आई सी यु औरवेंटिलेशन की सुविधा है इसके अलावै ई सी एल में 60 वेड वाली अस्पताल के अलावा बराकर सहित अन्य स्थानो में 7 अस्पतालों में राज्य सरकार किअंदेखि के कारण ताला लटक रहा है उन्होंने कहाकि कोरोना की तीसरी लहर आनेवाली है

यदि अभी से राज्य सरकार नही चेतेगी तो इसका खामियाजा पश्चिमी बंगाल की जनता को भोगना पड़ेगा । इस अवसर पर उन्होंने कहा की बड़ा दुख की बात है कि राज्य की मुख्यमंत्री और कानून मंत्री को पाँच पाँच हजार रुपया की जुर्माना देकर हल्प नामा हाई कोर्ट में देना पड़ा उन्होंने जाली वैक्सीन के मामले को एन आइए से जाच करवाने की माग की इन अवसर पर ऊक्त प्रेस वार्ता में मण्डल एक के अध्यक्ष बबलू पटेल ,गौतम चक्रवर्ती ,जिला सचिव केशव पोदार ,गोबिंद माझी ,अमित घोष ,सत्यजीत राय ,सोमनाथ माझी ,विशाल माझी ,मनमोहन राय ,प्रेम देव दास ,सोनू चौरसिया ,पिंटू मास्टर सहित अन्य लोगो ने डाक्टर दिवस के उपलक्ष्य पर डाक्टर अजय पोदार को बुके देकर समानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *