ASANSOLDURGAPUR

HS Exam 2022 आज से, जिले के 182 केन्द्रों पर 21794 परीक्षार्थी

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( HS Exam 2022 ) पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परिषद की ओर से उच्च माध्यमिक( हायर सेकेंडरी) 12 वीं ( इंटर) की परीक्षा आज कुछ देर में शुरू होगी। पश्चिम बर्द्धमान जिले में 182 केन्द्रों पर 21794 परीक्षार्थी हैं। जिले में लड़कों से अधिक लड़कियां यानि की छात्रायें परीक्षा देंगी। परिषद के संयुक्त संयोजक राजीव मुखर्जी ने बताया कि जिले के 182 केन्द्रों पर परक्षा होगी। जिले में कुल 21794 परीक्षार्थी हैं। इसमें 21737 नियमित तथा 57 सीसी हैं। कुल परीक्षार्थियों में 9848 छात्र तथा 11946 छात्रायें हैं। आसनसोल महकमा में 10 मुख्य केन्द्र तथा 108 उप केन्द्र हैं। जहां 12432 परीक्षार्थी हैं, इसमें 5464 छात्र तथा 6968 छात्रायें हैं। वहीं दुर्गापुर में 12 मुख्य केन्द्र तथा 74 उप केन्द्र हैं। जहां कुल 9362 परीक्षार्थी है। छात्र 4384 तथा छात्रायें 4978 है।

गौरतलब है कि दो अप्रैल से परीक्षा शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेगी। उपचुनाव के कारण परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया था। दो, चार और पांच अप्रैल की परीक्षा के बाद अगली परीक्षा 16 अप्रैल को होगी। .जिले में दो कंट्रोल रूमपरीक्षा के मद्देनजर आसनसोल में एक  तथा दुर्गापुर में एक  कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। इन दो कंट्रोल रूम में इन नौ स्कूलों के शिक्षकाों और कर्मियों को दायित्व दिया गया है। आसनसोल में सालानपुर स्थित आंचड़ा जगेश्वर इंस्टीट्यूशन, रेलपार में बालबोधन विद्यालय, जोहरमल जालान स्कूल, कन्यापुर हाई स्कूल, नरसिंह बांध हिन्दी हाई स्कूल, दुर्गापुर में नेपालीपाड़ा हिन्दी हाई स्कूल, पलाशडिहा हाई स्कूल, बेनाचट्टी भारती हिन्दी हाई स्कूल तथा दुर्गापुर टीएन सिंह स्कूल से लोगों को दायित्व दिया गया है।


25 सदस्यीय डीएसी का गठनपरीक्षा सुचारू रूप से संचालन के लिए 25 सदस्यीय जिला स्तरीय सलाहकार कमेटी का गठन परिषद द्वारा किया गया है। इसमें रानीगंज से मुकेश झा, आसनसोल के सुजात हुसैन, राजेश पासी, जयदेव विश्वास, डा. उदास चक्रवर्ती, गांधी प्रसाद नोनिया, मो. सलमान, दीपिका राय, डा. कलीमुल हक, अंकिता चौधरी, नुरूल हक आदि हैं।

Leave a Reply