Asansol में महिलाओं के लिए  नौकरी का मौका, 8 जून तक करें आवेदन

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Jobs In Asansol )राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है। आसनसोल में महिलाओं केलिए नौकरी पाने का मौका है। आसनसोल नगरनिगम इलाके में भी कुल 149 स्वास्थ्य कर्मियों (आनररी हेल्थ वर्कर्स) की नियुक्ति होगी। इसके लिए मेयर बिधान उपाध्याय द्वारा जारी निर्देश के बाद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आसनसोल में 69, कुल्टी में 76 तथा रानीगंज में चार स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति होगी।

पढ़ें क्या है योग्यता और प्रक्रिया

riju advt

 यह पद सिर्फ महिलाओं के लिए है। शादीशुदा, विधवा या तलाकशुदा महिलाएं ही इसके लिए आवेदन कर सकती है। आवेदक की आयु 22-40 वर्ष होनी चाहिए। इस कार्य के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को साढ़े चार हजार रुपये प्रतिमाह सम्मानित तौर पर दिया जाएगा। आवेदक का माध्यमिक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस आवेदन की अंतिम तिथि आठ जून है। बुधवार से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है।

माध्यमिक पास महिलायें इसके लिए आवेदन कर सकती है। एक पद के दस अनुपात में इंटरव्यू लिया जायेगा। माध्यमिक परीक्षा के अंकों का 90 फीसदी लाभ होगा तथा दस फीसदी इंटरव्यू से मिलेगा। आठ जून तक नगरनिगम मुख्यालय में महिलायें आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये लिंक पर जाये

http://asansolmunicipalcorporation.com/career

4 thoughts on “Asansol में महिलाओं के लिए  नौकरी का मौका, 8 जून तक करें आवेदन

  • May 20, 2022 at 10:33 PM
    Permalink

    I urgent kind a job

    Reply
    • May 25, 2022 at 2:53 PM
      Permalink

      Meri marriage honi wali h…after few month…..
      Kya me ye vacancy me apply kr sakti hun.???

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *