ASANSOL-BURNPUR

एक छोटी सी पहल द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया

बंगाल मिरर, बर्नपुर : एक छोटी सी पहल सामाजिक संस्था द्वारा संध्या शिव स्थान बर्नपुर के प्रांगण में हिंदी दिवस मनाया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बर्नपुर के विभिन्न विद्यालयों से कूल 200 विद्यार्थियों ने कक्षा अनूसार प्रतियोगिता में भाग लिया और संस्था द्वारा भाग लिए सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों सहित आए अविभावक के लिए भी टिफीन की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम की शुरुआत नृत्य और दीप प्रज्वलित कर की गई। संस्था द्वारा भाग लिए सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया

। पुरस्कृत विद्यार्थियों में नृत्य प्रतियोगिता में अनुष्का कुमारी और श्रुति कुमारी कुशवाहा को प्रथम पुरस्कार मिला, चित्रांकन प्रतियोगिता में सुरज सिंह,पीयुस साव को प्रथम पुरस्कार मिला कविता पाठ प्रतियोगिता में अनिकेत कुशवाहा और सुरज सिंह को प्रथम पुरस्कार मिला,भाषण प्रतियोगिता में सफकत परवीन को प्रथम पुरस्कार मिला । छोटी सी पहल द्वारा आयोजित हिन्दी दिवस में शिल्पांचल के जाने -माने,गुणीजन उपस्थित थे। जिनमें प्रोफेसर संजीव पांडेय, प्रोफेसर विजय नारायण हिंदी विभाग, समाजसेवी पवन गुटगुटिया, समाजसेवी चन्द्र शेखर कुंडु शिक्षक मुकेश झा, ट्राफिक ओ सी विनय लायक हीरापुर चन्द्र शेखर सिंह वकिल, उमेश सिंह शिक्षक ,डॉ विजय राय, डॉ यशवन्त सिंह, डॉ ममता मिश्रा ,रीता यादव शिक्षिका,बैचेन पाण्डेय शिक्षक, मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंच का संचालन और सारा कार्यक्रम संस्था के संस्थापक मनोज कुशवाहा की देखरेख में संपन्न हुआ।

इसमें संतोष भगत उदयभाण चौबे, विजय कुमार प्रसाद ,अमर कुमार महतो, बिनोद कुमार रजक का भरपूर सहयोग मिला। सभी ने हिन्दी के प्रचार प्रसार में अपने बहुमूल्य विचार आने वाली पीढ़ी के साथ साझा किया और आशीर्वाद दिए साथ साथ एक छोटी सी पहल द्वारा हिन्दी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और इस संस्था से जुड़े सभी कार्यकर्ताओ बधाई और शुभकामनाएं दी और एक छोटी सी पहल सामाजिक संस्था अपने शिखर पर पहुंचे कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *