ASANSOL

पीस इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस मनाया

बंगाल मिरर, आसनसोल : अन्तर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था पीस इंडिया ने बोहोत ही धूम धाम से पिछड़े हुए क्षेत्र में समाज के पिछड़े और गरीब लोगो और बच्चों के साथ में केक काटकर अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस मनाया। .जहां पर उन लोगों के साथ डांस किया गया और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये। इस कार्यक्रम के कारण उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इसके साथ ही खाने के पैकेट तथा फल, केक, मिठाई और अन्य स्नैक्स भी बांटे गए। इस कार्यक्रम में पीस इंडिया के संस्थापक और चेयरमैन फिरोज खान एफके, अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद के अलावा बिक्रम प्रसाद, श्वेता प्रसाद, राजू शॉ, काजल प्रसाद, किरण रुइदास सहित संगठन के तमाम सदस्य मोजूद थे।



पीस इंडिया के संस्थापक और चेयरमैन फिरोज खान एफके और अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने बताया के ये अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस समाज में सहिष्णुता के मूल्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए मनया जाता है। .पीस इंडिया अपने कार्यक्रम के ज़रिया लोगो को जागरूक करते रहते हैं कि कैसे हम लोग समाज में एक दूसरे के साथ मिलजुलकर और सहनशीलता के साथ रह सकें।

Leave a Reply