PURULIA-BANKURA

संत जेवियर्स हाई स्कूल में कर भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई

बंगाल मिरर, बांकुड़ा : दामोदरपुर स्थित(बांकुड़ा) संत जेवियर्स हाई स्कूल में वृस्पतिवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक रंजीत सिंह एवं संचालन तनीषा लायक और औचिनतो गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बुद्ध के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर के किया गया। स्कूल में सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों ने महात्मा गौतम बुद्ध के जीवन, उनकी शिक्षाओं पर आधारित बहुत ही सुंदर चार्ट तैयार किए।


निदेशक रंजीत सिंह ने कहा कि भगवान बुद्ध सत्य व अहिंसा के पुजारी थे।महात्मा बुद्ध ने भारत, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, तिब्बत व थाईलैंड, चीन, कोरिया, मंगोलिया, कंबोडिया व इंडोनेशिया समेत समूची मानवता को सद्भावना तथा अहिंसा का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरव कुंडू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गौतम बुद्ध ने धर्म, अहिंसा और सद्भावना का प्रचार किया। इसलिए हमें भी इन सारे गुणों को अपने अंदर धारण करना चाहिए। विद्यालय की प्रबंधक सह शिक्षिका स्नेहा सिंह ने कहा कि बुद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध 563 ईसवी पूर्व में लुबीनी (नेपाल) में पूर्णिमा तिथि (पूरे चन्द्रमा के दिन) को राजकुमार सिद्धार्थ गौतम के रूप में पैदा हुए थे। इस दिवस को दुनिया भर के बौद्ध तथा हिदुओं की ओर से मनाया जाता है। महात्मा बुद्ध ने बिहार के बौद्ध गया में महाबोधी वृक्ष के नीचे मुक्ति प्राप्त की थी।

Leave a Reply