DURGAPUR

Durgapur Airport तीसरे दिन भी ठप, कब होगा चालू ?

बंगाल मिरर, अंडाल : Durgapur Airport तीसरे दिन भी ठप, कब होगा चालू ? अंडाल स्थित दुर्गापुर एयरपोर्ट से लगातार तीन दिन हवाई सेवा बंद है ।  नजरूल इस्लाम हवाई अड्डे में बारिश की वजह से काफी परेशानी खड़ी हुई है। विमान सेवा बंद होने‌‌ से यात्रियों में आक्रोश है।
शुक्रवार और शनिवार की तरह रविवार  को भी दुर्गापुर के काजी नजरूल इस्लाम हवाईअड्डे से सभी उड़ान सेवाएं निलंबित रही।‌

शुक्रवार को एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर पानी घुस गया. बेंगलुरु, हैदराबाद और दिल्ली जाने वाले कुल तीन विमान सेवाओं को रद्द कर दिया गया‌ था । रविवार को भी सेवाएं शुरू नहीं हो पाई इसके कारण इन फ्लाइटस में पहले से टिकट बुक किए यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। संभावना है कि सोमवार से सेवाएं नियमित हो सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *