Asansol Mayor साहब सड़कें कब सुधरेंगी…, पार्षदों ने लगाई गुहार
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के रेलपार इलाके के विभिन्न वार्ड के पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में रास्तों की बदहाल दशा को लेकर आज मेयर से मुलाकात की और अपने-अपने वार्ड में रास्तों की मरम्मत के लिए मेयर से अनुरोध किया आज मेयर से मुलाकात करने वालों में 30 नंबर वार्ड पार्षद गोपा राय , 28 के पार्षद गुलाम सरवर, 29 नंबर वार्ड पार्षद गौरव गुप्ता और 25 नंबर वार्ड पार्षद एस एम मुस्तफा ने मेयर से मुलाकात की और अपने-अपने वार्ड में रास्तों की हालत को सुधारने के लिए उनसे अनुरोध किया इनका कहना है कि रेल पार के केटी रोड ओके रोड धधका रोड सहित विभिन्न रास्तों की हालत काफी ज्यादा खराब है। लोगों को इन रास्तों से होकर गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
गौरव गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज उन्होंने अपने 29 नंबर वार्ड के विभिन्न रास्तों की बदहाली को लेकर मेयर से मुलाकात की उन्होंने मेयर से अनुरोध किया के जल्द से जल्द इन रास्तों को बनाया जाए क्योंकि केटी रोड ओके रोड जैसे रास्तों की बदहाली के कारण रेल पार के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि आसनसोल बाजार नगर निगम तक आने के लिए यही रास्ता है जिस पर होकर के उनको गुजरना पड़ता है इसी रास्ते के किनारे जहांगीरी मोहल्ला कब्रिस्तान है शिव मंदिर है जिससे कि रास्ते की बदहाली की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उधर धधका रोड का भी हाल बेहाल है जिस वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
उन्होंने मेयर से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द इन रास्तों की मरम्मत की जाए वहीं कांग्रेस पार्षद एस एम मुस्तफा ने ने भी अपने वार्ड में रास्तों की बदहाली को लेकर मेयर को अवगत कराया मेयर ने सभी पार्षदों की बातों को सुना और आश्वासन दिया की दुर्गा पूजा से पहले रास्तों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा इस बारे में कांग्रेस पार्षद एस एम मुस्तफा ने बताया कि कुछ रास्तों की मरम्मत के लिए टेंडर का काम पूरा हो चुका था लेकिन चुनाव को देखते हुए काम शुरू नहीं किया जा सका और अब बारिश का मौसम आ गया है आज उन्होंने अपने वार्ड के विभिन्न रास्तों की बदहाली के बारे में मेयर को बताया मेयर ने आश्वासन दिया है कि दुर्गा पूजा से पहले रास्तों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा
- রানীগঞ্জে দেওয়াল চাপা পড়ে দুজনের মৃত্যু, কয়েকজন চাপা পড়ার আশঙ্কা
- Mamata Banerjee का मास्टर स्ट्रोक पहुंची धरना मंच, कहा सीएम नहीं आपकी दीदी, सभी रोगी कल्याण समिति भंग
- Asansol फिर खुली ड्रेनेज सिस्टम की कलई, सड़कों पर भरा पानी, जनता परेशान
- बंगाल को अशांत करने की साजिश कर रहे हैं विरोधी : मलय घटक
- এবারও নমো – নমো করেই বিশ্বকর্মা পুজো সম্পন্ন হবে মঙ্গলপুর শিল্পতালুকে