ASANSOL

Asansol : BJP ने कोलकाता के सीपी का फूंका पुतला, विधायक ने लगाया सनसनीखेज आरोप

बंगाल मिरर, आसनसोल :  कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और उसके बाद निर्ममता के साथ हत्या के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आसनसोल नगर निगम चौराहे से हटन रोड मोड तक एक विरोध रैली निकाली गई इस मौके पर यहां आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल जिला भाजपा अध्यक्ष बप्पा चटर्जी सहित आसनसोल भाजपा के तमाम नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे उन्होंने हाथों में विभिन्न बैनर धाम रखे थे जिनमें बलात्कार की शिकार मृत अभया के लिए इंसाफ की मांग की।

इस बारे में पत्रकारों से  अग्निमित्रा पाल ने कहा कि अभी कुछ देर पहले कोलकाता हाई कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया है अग्निमित्रा पाल ने कहा कि भाजपा की मांग है कि इस मामले के परिपेक्ष में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पद से इस्तीफा दे क्योंकि उन्होंने शुरू से ही इस मामले को दबाने की कोशिश की है शुरू में कहा गया कि यह आत्महत्या का मामला है जबकि उस महिला चिकित्सक का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया था उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों से खून बह रहा था यहां तक की गुप्तांग से भी खून बह रहा था इसके बावजूद उनके परिवार के लोगों को कहा गया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है वहीं जहां पर सुप्रीम कोर्ट का आर्डर है कि ऐसे मामलों में शव का संरक्षण किया जाए लेकिन पुलिस ने रात में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया यह सब दिखाता है कि पुलिस प्रशासन और राज्य की मुख्यमंत्री किसी प्रभावशाली व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रही हैं ।

उन्होंने कहा कि इस मामले में एक सिविक वॉलिंटियर को गिरफ्तार किया गया है लेकिन यह सिर्फ दिखावा है उन्होंने कहा कि भाजपा के पास जो खबर है उससे यह प्रतीत होता है कि इस मामले में टीएमसी के किसी रसूखदार सांसद का भतीजा इस पूरे मामले में सम्मिलित है उन्होंने साफ कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस्तीफा देना होगा। वही सुबह में विधायक जिला अस्पताल में गई और चिकित्सक तथा नर्स से मिली सबको फूल देकर हिम्मत बंधाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *