Asansol : वेलकम गेट का उद्घाटन, डिफेंस सेवा से जुड़े लोगों के लिए मेयर की बड़ी घोषणा
एचएलजी मोड़ का होगा सौंदर्यीकरण, जुबली में बनेगा विश्व बांग्ला गेट
बंगाल मिरर, आसनसोल : स्वाधीनता दिवस पर आसनसोल नगर निगम द्वारा एक और काली पहाड़ी मोड पर नवनिर्मित वेलकम गेट का उद्घाटन किया गया वहीं लग मोड़ के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास भी मेयर ने किया मेयर ने जुबली मोड पर विश्व बांग्ला गेट बनाने की घोषणा की इसके साथ ही डिफेंस सेवा से जुड़े लोगों द्वारा आसनसोल नगर निगम इलाके में घर बनाने में सब प्लॉट शुल्क में राहत की घोषणा की। उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में डिप्टी मेयर वसीम उल हक बर अध्यक्ष डॉक्टर देवाशीष सरकार पूर्व एमआईसी रबिउल इस्लाम आदि उपस्थित थे
इसके पहले आसनसोल नगर निगम में भी देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया यहां पर मेयर विधान उपाध्याय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर राजू मिश्रा, डिप्टी मेयर वसीम उल हक, ओएस वीरेन अधिकारी अधिकारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान उपाध्याय सहित सभी विशिष्ट व्यक्तियों ने नगर निगम मुख्यालय के सामने बने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान मेयर विधान उपाध्याय ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज हर एक भारतवासी के लिए बहुत गर्व का दिन है आज ही के दिन तकरीबन 200 वर्षों के गुलामी के जंजीरों को तोड़कर भारत आजाद हुआ था यह आजादी हमें आसानी से नहीं मिली थी हमारे पूर्वजों ने बहुत सारे बलिदान दिए थे तब कहीं जाकर हमें यह स्वाधीनता मिली थी उन्होंने सभी से देश की इस स्वतंत्रता के महत्व को समझने और इसे संभाल कर रखने की जरूरत पर बोल दिया और कहा कि सबको अब अपने-अपने जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाने की जरूरत है यही सबसे बड़ा देश प्रेम होगा