ASANSOL

Vaibhavi Tiny Tots की तीनों शाखाओं, SBFCI में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

बंगाल मिरर, आसनसोल ‌: वैभवी टाइनी टॉट्स प्ले स्कूल की सभी शाखाओं में आन बान शान से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। आसनसोल शाखा में अंजुल बागड़ी, बर्नपुर शाखा में शिखा बागड़ी और धादका शाखा में शारदा गुप्ता ने तिरंगा फहराया। तीनों स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कुछ बच्चे भारत के विभिन्न प्रांत के वेशभूषा में आए तो कुछ सेना के जवान के वेश में आए थे।  बच्चों ने राष्ट्रीय गीत पर नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों को देश के आजादी के बारे में बताया गया।

तीनों स्कूलों के डायरेक्टर जगदीश बागड़ी ने बताया कि वर्ष स्कूलों में प्रत्येक पर्व त्योहार पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को जागरूक करता है। जैसे आज स्वाधीनता दिवस मनाकर बच्चों को बताया गया की आज राष्ट्रीय ध्वज क्यों फहराया गया।

एसबीएफसीआई के एवलिन लॉज ऑफिस में अध्यक्ष वि के ढल ने तिरंगा लहराया , साथ में सचिव जगदीश बागड़ी , मुकेश टोडी, अनिल जलन नवनीत बागड़ी, कनकधारा की अध्यक्ष अंजना कौर आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *