Asansol : मेंहदी लगाने के कारण स्कूल में छात्रा की पिटाई का आरोप, आक्रोश
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत एसबी गोराई रोड स्थित हिन्दी माध्यम स्कूल में छात्रा की पिटाई का आरोप स्कूल की शिक्षिका प्रभारी पर लगा है। वहीं छात्रा के परिजनों ने आसनसोल दक्षिण थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। छात्रा की मां पूजा तिवारी ने घटना को लेकर शिकायत कराई है।
शिकायत में उन्होंन लिखा है कि उनकी पुत्री सृष्टि तिवारी एसबी गोराई रोड स्थित संत मेरी स्कूल की छात्रा है। 21 अगस्त को स्कूल में उसे शिक्षिका द्वारा पीटा गया है। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने हाथों में मेंहदी लगाई हुई थी। रक्षाबंधन के अवसर पर मेंहदी लगाने के कारण उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी गई। इस तरह से बच्ची के साथ अमानवीय आचरण की जांच कर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।