Asansol बंद के विरोध में उतरी तृणमूल
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol बंद के विरोध में उतरी तृणमूल। आसनसोल शहर में भाजपा के बंगाल बंद को सफल बनाने के लिए बंद समर्थक फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं । लेकिन बंद को विफल करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने मोर्चा थाम रखा है राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में शहर में जुलूस निकाला गया। आसनसोल बस स्टैंड से जुलूस शुरू होकर बाजार इलाके परिक्रमा कर वापस समाप्त हुआ इस दौरान लोगों से अपील की गई कि बंद को विफल करें बाजार दुकान पाट खुले रखें।
राजू अहलूवालिया ने कहा कि बंद के लिए बंगाल में कोई जगह नहीं है। बंद से किसी का कुछ भला होने वाला नहीं है। भाजपा इस संवेदनशील घटना को लेकर राजनीतिक रोटी सेक रही है। बंगाल की जनता ने माकपा और भाजपा को पहले ही नकार दिया है। इसलिए दोनों मिलकर बंगाल में अशांति फैलाने की साजिश रच रहे हैं बंगाल की जनता इस साजिश का माकूल जवाब देगी।