Asansol फिर खुली ड्रेनेज सिस्टम की कलई, सड़कों पर भरा पानी, जनता परेशान
आसनसोल स्टेशन पहुंचना हुआ मुश्किल
बंगाल मिरर, आसनसोल : एक निम्न दबाव वाले क्षेत्र की वजह से आज आसनसोल में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है जिस वजह से आसनसोल स्टेशन जाने के रास्ते पर जल भराव हो गया है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आसनसोल स्टेशन के प्रवेश पथ के पास जल भराव की स्थिति इतनी ज्यादा नारकीय हो गई है लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है आसनसोल स्टेशन रोड पर 13 नंबर मोड़ से जो रास्ता स्टेशन की तरफ गया है वहां पर स्टेशन के प्रवेश द्वार पर इतना ज्यादा जल भरा हो गया है कि दो पहिया चार पहिया यहां तक के रिक्शा का परिचालन भी संभव नहीं है जिस वजह से स्टेशन में ट्रेन पकड़ने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जल भराव के इस स्थिति की वजह से एक महिला जो स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए जा रही थी उसका ट्रेन छूट गया उसने कहा कि स्टेशन रोड पर स्टेशन के ठीक प्रवेश पथ के सामने जल भराव होने से वह स्टेशन समय पर नहीं पहुंच पाए जिस वजह से उनकी ट्रेन छूट गई सिर्फ यह महिला ही नहीं इस तरह की स्थिति से और भी कई लोगों को दो चार होना पड़ा वही छोटी बाजार के पास पुराने तीन नंबर बोरो कार्यालय के सामने भी जल भराव के कारण आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि लोगों के तकरीबन घुटनों तक पानी जम गया जिस वजह से गाड़ियों का आवागमन एक तरह से असंभव हो गया।
इस बारे में जब हमने ट्रेन पकड़ने जाने वाले कुछ यात्रियों या स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर अपने गंतव्य तक जाने के लिए स्टेशन से बाहर निकले कुछ यात्रियों से बात की तो उन्होंने कहा कि आसनसोल रेलवे स्टेशन एक बेहद महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है यहां पर रोजाना हजारों की तादाद में यात्रियों का आवागमन होता है ऐसे में अगर स्टेशन से बाहर जल भराव के ऐसी स्थिति रहेगी तो यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा उन्होंने इसके लिए रेलवे प्रशासन को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन की तरफ से आसनसोल रेलवे स्टेशन के आसपास जल भराव से निपटने के लिए सार्थक कदम नहीं उठाए गए जिस वजह से आज कुछ घंटे की बारिश में ही इस तरह की भयावह स्थिति बन गई वही जब हमने स्टेशन में ट्रेन पकड़ने के लिए जाने वाले कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने भी इससे परिस्थिति के लिए रेलवे प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया ।
इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन महज़ कुछ घंटों की बारिश ने ही स्थानीय प्रशासन के उन दावों की कलई खोल कर रख दी इन लोगों का कहना है कि आजादी के इतने सालों के बाद भी अगर आसनसोल जैसे एक शहर में लोगों को जल भराव के ऐसी स्थिति से गुजरना पड़ रहा है तो यह बेहद शर्म की बात है उन्होंने कहा कि सिर्फ शहर के सौंदर्यीकरण से ही काम नहीं होता दो चार स्ट्रीट लाइट लगा देने को शहर का विकास नहीं कहा जा सकता इसके लिए शहर के मूलभूत ढांचे को सुधारने की आवश्यकता होती है हालांकि इसके साथ ही छोटी बाजार में जल भराव को लेकर जब हमने कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने रेलवे प्रशासन स्थानीय प्रशासन को तो जिम्मेदार ठहराया ही इसके साथ ही उन्होंने छोटी बाजार में उन व्यापारियों को भी इससे परिस्थिति के लिए जिम्मेदार बताया जिन्होंने यहां पर नालियों पर अपनी दुकान लगा दिए हैं ।
प्रशासन द्वारा बार-बार खाने के बावजूद अपनी दुकानों को यह दुकानदार नालियों के ऊपर से हटा नहीं रहे हैं जिस वजह से यहां पर निकासी व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इन लोगों का कहना है की जैसे गेहूं के साथ घुन भी पेश जाता है ठीक उसी तरह स्टेशन रोड से लेकर स्टेशन तक रास्ते के रखरखाव निकासी व्यवस्था की देखभाल को लेकर रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के बीच जो खींचातानी चलती है इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है वही हटन रोड इलाके में भी कमर तक पानी भर गया।