Asansol पॉक्सो एक्ट में प्रसिद्ध चिकित्सक गिरफ्तार, रिमांड पर
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ( Asansol News ) आसनसोल के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ को पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में आसनसोल की महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी चिकित्सक रमण राज को आसनसोल पॉक्सो कोर्ट में पेश कर पुलिस ने पांच दिनों की रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने पांच दिनों की जगह एक दिन के रिमांड की मंजूरी दी है। वहीं चिकित्सक की इस घटना से शिल्पांचलवासी हतप्रभ है।
पीड़िता के वकील मीता मजूमदार ने दावा किया कि आरोपी ने इलाज के दौरान बच्ची के साथ आपत्तिजनक आचरण किया। पीडि़ता ने परिजनों को बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने शिकायत कराई। इसके बाद आसनसोल महिला थाना ने आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि उक्त चिकित्सक शिल्पांचल में काफी लोकप्रिय भी है