ASANSOL

Asansol : घर में घुसकर चोरी, सीसीटीवी में कैद

बंगाल मिरर, आसनसोल : आपके घर या मोहल्ले में कोई अनजान घूम फिर रहा है तो सतर्क हो जाये, हो सकता है कि आप लापरवाही बरतें और आपके साथ कोई घटना या हादसा हो जाये। इसी तरह की घटना आसनसोल दक्षिण थानांतर्गत उषाग्राम इलाके में हुई जहां घरों में घुसकर चोरी की घटना से लोग आतंकित है। बुधवार को सिलिकेट फैक्ट्री रोड निवासी शुभब्रत बख्शी के घर में घुसकर दो बच्चे दो मोबाइल चुराकर फरार हो गये। वहीं यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

बच्चों ने आसपास के कई घरों में भी घुसने का प्रयास किया। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद है। बख्शी ने बताया कि बुधवार सुबह वह घर में सो रहे थे। उनका बेटा बाजार गया था और पत्नी खाना बना रही थी। उस दौरान घर का दरवाजा खुला था। इसी का लाभ उठाते हुए बच्चे घर में घुसे और उनके दो मोबाइल चुराकर फरार हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *