West Bengal – Jharkhand Border पर रोके गये आलू ट्रक
बंगाल मिरर, बराकर : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आलू की बढ़ती कीमतों पर नाराजगी जताई थी। जिसके बाद झारखंड और बंगाल सीमा पर डीबूडीह चेकपोस्ट पर पुलिस द्वारा आलू लदे ट्रकों को रोक दिया गयाहै। ट्रक चालकों ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल से अन्य राज्यों में आलू ले जाने क्रम में पुलिस ने उन्हें रोक दिया है। इससे चेकपोस्ट क्षेत्र में ट्रकों की कतार लगने से जाम की स्थिति पैदा हो ने की आशंका है।
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में आलू की कीमतों में वृद्धि को लेकर चिंता जताई थी और इसे नियंत्रित करने के लिए टास्क फोर्स को सख्त निर्देश दिए थे। माना जा रहा है कि यह कदम उसी संदर्भ में उठाया गया है। मुख्यमंत्री ने राज्य में आलू की आपूर्ति और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए थे।