ASANSOL

Asansol : बिना टिकट एंट्री नहीं, कतार से भेजे जाएंगे यात्री

Mahakumbh Special आज होगी रवाना

बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Asansol Rail Station News ) माघी पूर्णिमा के बाद भी महाकुंभ जानावाले श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है। नई दिल्ली स्टेशन में हुई भगदड़ तथा प्रयागराज के लिए ट्रेन में यात्रियों की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए आसनसोल स्टेशन में भीड़ प्रबंधन और यात्री  सुविधाओं के लिए एडीआरएम प्रवीण कुमार प्रेम ने निरीक्षण किया गया। आसनसोल स्टेशन परिसर में भारी भीड़ के कारण फरा तफरी का माहौल बीते कुछ दिन हो गया था ।

इसे देखते हुए आगामी 18 और 21 फरवरी को आसनसोल से खुलने वाली स्पेशल ट्रेन लिए अतिरिक्त तैयारी की गई है । इन दोनों दिन महाकुंभ स्पेशल ट्रेन खुलेंगे और 20 , 22 और 23 फरवरी को भी  ट्रेन की उम्मीद की जा रही है। एडीआरएम ने बताया कि  इस दौरान स्टेशन में अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे श्रद्धालुओं को चरणबद्ध और कतारबद्ध तरीके से ट्रेनों तक पहुंचाया जाएगा ताकि कोई भगदड़ ना हो ।

रेलवे स्टेशन परिसर में श्रद्धालुओं के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है।  इसके अलावा गर्मी को देखते हुए शेड का निर्माण किया गया और पानी की व्यवस्था है ।  बैरिकेडिंग करके श्रद्धालुओं को बारी-बारी से ट्रेनों तक पहुंचाया जाएगा उन्होंने सभी लोगों से आवेदन किया कि वह किसी भी तरह से जल्दबाजी न करें ।  रेलवे की तरफ से हेड क्वार्टर से और भी स्पेशल ट्रेनों के लिए अनुरोध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *