ASANSOL

Asansol : छूट के नाम पर दी जा रही नकली दवाएं, सावधान रहें : अमित राय

बंगाल मिरर, आसनसोल :   पिछले कुछ समय से आसनसोल शहर के विभिन्न इलाकों में नकली दवाएं  बेचे जाने का आरोप लगाया जा रहा था इसे लेकर डॉक्टरों ने भी अपनी चिंता जताई थी आज बंगाल केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन की तरफ से आसनसोल जिला अस्पताल मोड पर एक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया इसके जरिए उन्होंने लोगों को नकली दवाओं के बारे में जागरूक किया इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बंगाल केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी अमित राय ने बताया की दिल्ली झारखंड बिहार जैसे राज्यों से नकली दवाएं बंगाल में घुस रही है और बंगाल के विभिन्न बाजारों में नकली दवाएं धड़ल्ले से बेची जा रही है 50% 80% रियायत के नाम पर इन नकली दवाओं को बेचा जा रहा है ।

अमित राय ने लोगों से आग्रह किया कि वह इन रियायतों के पीछे ना भागें और असली दवाएं ही खरीदें क्योंकि नकली दवाई न सिर्फ बीमारी का सटीक इलाज नहीं कर सकते बल्कि मानव शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं उन्होंने कहा कि एक दवा के होलसेलर को दवा में बहुत ज्यादा 8% का मार्जिन मिलता है और रिटेलर को 16% का ऐसे में कोई दवा दुकानदार 80% की रियायत कैसे दे सकता है।

यह ग्राहकों को पूछने की जरूरत है उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह ऐसी दुकानों से दवाई खरीदें जो लगातार खुली रहती है इसके साथ ही उन्होंने दवाओं पर क्यू आर कोड देखकर दवाई खरीदने की बात कही उन्होंने कहा कि ज्यादा रियायत के लालच में लोग नकली दवाई खरीद रहे हैं और अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यहां अमिताभ राय, सौतम बनर्जी, कुंतल राय, तपन‌ कुमार दां आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *