Asansol : एमपी के मंत्री के विरुद्ध शिकायत, जलाया पुतला
बंगाल मिरर, आसनसोल: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के द्वारा दो दिन पहले कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसके खिलाफ आज आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस की तरफ से साउथ थाना में विजय शाह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई। इस बारे मे संगठन के अध्यक्ष शाह आलम ने बताया कि देश की वीरांगना कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ वरिष्ठ बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश मंत्री मंडल में मंत्री विजय शाह ने जो टिप्पणी की है वह निंदनीय है। इसके खिलाफ आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार के निर्देश पर समूचे प्रदेश में एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है।




इसी क्रम में साउथ थाना में भी शिकायत दर्ज कराई गई। शाह आलम ने कहा कि जो आतंकवादी आए थे उनके साथ देश की वीरांगना कर्नल सोफिया कुरैशी की तुलना कर विजय शाह ने पूरे देश का अपमान किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि विजय शाह को मंत्री पद से हटाया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो