Asansol : तिरंगा यात्रा से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेना के पराक्रम को सम्मान
बंगाल मिरर, आसनसोल : कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर किया गया था जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के सरजमी के अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को बर्बाद किया गया था भारतीय सेना के इस पराक्रम को सलामी देने आज कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम ऑफ बंगाल की तरफ से आसनसोल में एक तिरंगा यात्रा निकाली गई इसका नेतृत्व संगठन के कर्णधार जितेंद्र तिवारी ने किया। यह तिरंगा यात्रा आसनसोल आश्रम मोड़ से शुरू हुई और आसनसोल नगर निगम तक गई । इसमें भाजपा जिला अध्यक्ष देव तनु भट्टाचार्य पूर्व पार्षद अभिजीत आचार्य आशा शर्मा बुम्बा मुखर्जी आदि थे।




इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सैनिकों ने जो पराक्रम दिखाया है उसको नमन करने के लिए आज कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम ऑफ बंगाल की तरफ से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि जो लोग भारत का भला नहीं चाहते ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है भारतीय सैनिकों के इस पराक्रम को सलामी देने के लिए आज इस यात्रा का आयोजन किया गया है ।
उन्होंने कहा कि कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम ऑफ बंगाल की तरफ से आसनसोल के लोगों से अनुरोध किया गया था कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हो और उन्हें खुशी है कि आसनसोल के लोगों ने भारत के सैनिकों का मान बढ़ाते हुए इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर देश को गौरवान्वित करने वाले सैनिकों को नमन करने में उनका साथ दिया