हीरापुर थाना इलाके में दबंग चला रहे जुआ अड्डा, राजद नेता ने सीपी कार्यालय में की शिकायत
बंगाल मिरर, बर्नपुर : हीरापुर थाना के बर्णपुर न्यूटाउन इलाके में यार्ड के समीप अवैध रूप से संचालित जुए के अड्डे के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष हैदर मंडल ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने इस अड्डे को बंद करवाने के लिए हीरापुर थाने का रुख न करते हुए सीधे आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में लिखित शिकायत सौंपी है।




हैदर मंडल ने अपनी शिकायत में पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई है कि न्यूटाउन में चल रहे इस अवैध जुए के अड्डे में न केवल आसनसोल, बल्कि अन्य जिलों और राज्यों से भी लोग पहुंच रहे हैं। इस अड्डे में लाखों रुपये की बाजी लगाई जा रही है, जिससे कुछ जुआरियों की किस्मत चमक रही है, तो कईयों की जिंदगी बर्बाद हो रही है। उन्होंने बताया कि इस अड्डे की वजह से कई परिवार उजड़ रहे हैं। कुछ घरों में पैसे को लेकर मारपीट हो रही है, कुछ घरों में चूल्हा नहीं जल रहा, तो कहीं बच्चों की पढ़ाई-लिखाई बंद हो रही है। अड्डे के माहौल की वजह से उन्हें हर वक्त असुरक्षा का भय सताता है। हालांकि, अभी तक छेड़खानी की कोई घटना सामने नहीं आई है, लेकिन महिलाएं और युवतियां डरी हुई हैं।
हैदर मंडल ने आरोप लगाया कि यह अवैध जुए का अड्डा इलाके के कुछ दबंगों के संरक्षण में चल रहा है, जिसके पीछे कुछ सफेदपोश का भी हाथ है। इन दबंगों की पहुंच इतनी दूर तक है कि वे बिना किसी रोक-टोक के जुए का अड्डा संचालित कर रहे हैं। स्थानीय लोग डर के मारे शिकायत करने से कतराते हैं, क्योंकि आवाज उठाने वालों के साथ अप्रिय घटना होने का खतरा बना रहता है। RJD नेता ने चेतावनी दी कि यदि न्यूटाउन में चल रहा यह अवैध जुए का अड्डा जल्द बंद नहीं किया गया, तो वे इसे बंद करवाने के लिए उग्र आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने पूरी तरह कमर कस ली है। पुलिस कमिश्नर को सौंपी गई इस शिकायत के बाद अब सभी की निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस गंभीर समस्या का जल्द समाधान होगा।