Lachhipur में जीटी रोड जाम, पुलिस से धक्का-मुक्की
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीयामतपुर फांड़ी के लछीपुर जीटी रोड पर बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने पेयजल की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का दावा है कि वार्ड नंबर 59 और 73 में पिछले दो से तीन वर्षों से पानी की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते यह सड़क जाम किया गया।




घटना की सूचना मिलते ही नीयामतपुर फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों के साथ उनकी धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और सड़क जाम को हटवाया। यह सड़क जाम आज सुबह 10 बजे शुरू हुआ और लगभग आधे घंटे तक चला।