सोशल मीडिया से कोई नेता नहीं बन सकता, ममता बनर्जी का नाम जुड़ा तो ही नेता : नरेंद्रनाथ
बंगाल मिरर, रानीगंज: मंगलवार को रानीगंज विधानसभा से पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस का ब्लॉक-आधारित कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू हुआ। रानीगंज ब्लॉक में आयोजित यह पहला कार्यकर्ता सम्मेलन था, जो रानीगंज के लक्ष्मीबाटिका कम्युनिटी हॉल में हुआ। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष और विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, जिला चेयरमैन व जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह सहित अन्य ब्लॉक तृणमूल नेतृत्व मौजूद थे।




जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कार्यकर्ताओं को 2026 के विधानसभा चुनाव में रानीगंज विधानसभा से भारी मतों से जीत हासिल करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि फेसबुक, ट्विटर या व्हाट्सएप से कोई नेता नहीं बन सकता। उन्होंने कहा, “जिसका नाम ममता बनर्जी के साथ जुड़ा है, वही असली नेता है।”सभा के दौरान नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने पार्टी के भीतर गुटबाजी के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “दक्षिणपंथी दल बनाएंगे और गुटबाजी नहीं चलेगी, ऐसा नहीं होता।” इसके साथ ही उन्होंने पिछले चुनाव में रानीगंज के 9 वार्डों में टीएमसी के पिछड़ने के कारणों पर सवाल उठाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस पर आत्ममंथन करने और कमियों को सुधारने का आह्वान किया।