Asansol ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाने को बैठक, महत्वपूर्ण निर्णय
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक के विभाग की तरफ से लगातार आसनसोल नगर निगम और पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में ट्रैफिक की व्यवस्था को और सुचारू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है आज एसीपी ट्रैफिक विश्वजीत साहा प्ले मेयर विधान उपाध्याय के चेंबर में नगर निगम कार्यालय में एक बैठक की इस मौके पर उनके साथ साउथ ट्रेफिक गार्ड प्रभारी संजय मंडल नॉर्थ ट्रेफिक गार्ड प्रभारी मोहम्मद अशरफुल के अलावा अन्य ट्रैफिक अधिकारी मौजूद है वहीं नगर निगम की तरफ से भी मेयर के अलावा अन्य पदाधिकारी और अधिकारी उपस्थित थे यहां पर आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में ट्रैफिक को और सुचारू करने तथा जनता के लिए ट्रैफिक को और सुरक्षित करने के विषय पर चर्चा हुई ।













इस बारे में विश्वजीत साहा ने बताया कि पूरे आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में जहां-जहां ट्रैफिक को और बेहतर करने के लिए जो-जो करने की आवश्यकता है उन पर आज विचार विमर्श किया गया कहीं पर स्पीड ब्रेकर लगाने की जरूरत है तो कहीं पर लाइट लगाने की जरूरत है इन जैसे विषयों पर चर्चा की गई उन्होंने कहा कि एडीपीसी ट्रैफिक विभाग और आसनसोल नगर निगम मिलकर आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में ट्रैफिक की व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है ।
वहीं मेयर विधान उपाध्याय ने भी कहा कि आज की बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था को और सुचारू करने पर बातचीत हुई इस मौके पर यहां एडीपीसी के ट्रैफिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और नगर निगम के भी तमाम अधिकारी उपस्थित थे किस जगह पर किस तरह की सुविधा उपलब्ध करनी जरूरी है आज की बैठक में इस पर चर्चा हुई

