लच्छीपुर में किसकी शह पर खड़ी हुई भूल-भुलैया जैसी आलीशान इमारत, कटमनी खानेवालों पर क्या होगी कार्रवाई या सिर्फ मोहरे ही फसेंगे
बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) : लच्छीपुर रेडलाइट एरिया में छापेमारी के बाद वहां भव्य इमारत निर्माण की तस्वीर चौंकानेवाली है। भूल भुलैया जैसी आलीशान हवेलीनुमा इमारत वहां कैसे बनी इसे लेकर बड़ा सवाल है। लोगों का कहना है कि रातोंरात तो वहां यह इमारत खड़ी नहीं हुई। इसे बनाने में महीनों या वर्षों लगे होंगे। क्या इस अवैध निर्माण की भनक नगरनिगम को नहीं थी, अगर थी तो अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई। कुछ दिनों पहले इसे लेकर नगरनिगम बोर्ड के एक पूर्व पदाधिकारी ने ही एक पूर्व पदाधिकारी भूमिका पर उंगली उठाई थी। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर किसकी शह पर लच्छीपुर में यह इमारतें बनी, यह इमारतें बनी नगरनिगम की बिना अनुमति के और एडीडीए से बिना एनओसी लिये। यानि की नगरनिगम और एडीडीए दोनों को चूना लगाया गया, इन दोनों संस्थाओं को चूना तो इसे बनानेवालों में
Read More