ASANSOL-BURNPUR

रूपनारायणपुर में कृषि मेला का उद्घाटन

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक के तत्वाधान में  सालानपुर पंचायत समिति एवं ब्लॉक कृषि कार्यालय के सहयोग  से बुधवार को  रूपनारायनपुर नंदनिक परिसर में   तीन  दिवसीय कृषि मेला का उदघाटन किया गया।बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, पश्चिम बर्धमान जिला सभधिपति सुभद्रा
 बाउरी एवं सालानपुर पंचायत समिति सभापति फल्गुनी कर्मकार घासी ने फीता काटकर एवं प्रदीप उज्ज्वलित कर मेला का उदघाटन किया इस मौके पर जिला परिषद  कृषि कर्माधक्ष  अनुभा चक्रवर्ती  ने कृषि मेला में मौजूद किसान  सलाहकारों कृषि समन्वयक को विभाग से संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ प्रत्येक किसानों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। कृषि मेला में हर बार की तरह काफी कम संख्या में किसान पहुंचे। मेला में करीब 15 स्टॉल लगाए गए थे। जिसमे कृषक द्वारा उगाये गए बिभिन्न फसल का परिदर्शन किया गया । 

इस मौके पर जिला परिषद कर्माधक्ष मो०अरमान , सालानपुर बीडीओ तपन सरकार सहित विभिन्न पंचायत समिति सदस्य एवं प्रधान उपस्थित थे।

riju advt