चितरंजन में बस घुसी स्कूल में,बाल बाल बचे बच्चे
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर : आसनसोल से चित्तरंजन तक चलने वाली जय गुरु नामक यात्री बस अनियंत्रित होकर चित्तरंजन महिला समिति स्कूल के बाउंड्री तोड़ते हुए परिसर में जा घुसी। इस घटना में स्कूली बच्चें बाल बाल बच गए, जबकि बस में सवार 12 यात्रियों को हल्की चोटें आई है। सूचना पाकर चित्तरंजन पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को चित्तरंजन कस्तूरबा ग़ांधी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि बस जय गुरु बस जब्त कर लिया । घटना में बस चालक और खलासी को भी हल्की चोट लगी
है।