सांसद दोला सेन ने बैंक प्रबंधको को सैनिटाइजर ,मास्क, दास्ताने दिए
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,महानगर ÷ राज्यसभा की सांसद दोला सेन ने महानगर के विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों मैं अपने समर्थकों के साथ जाकर बैंक प्रबंधक को सैनिटाइजर ,मास्क एवं हैंड ग्लोब्स प्रदान किया l
सांसद दोला सेन ने बताया कि बैंक के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं बैंक में आने वाले प्रत्येक ग्राहक को सैनिटाइजर से हाथ धूल वाना काफी जरूरी है l बहुत से गरीब लोगों के जन धन का रुपया लेने के लिए आए महिलाओं के पास मास्क नहीं होता है इसलिए उन्हें मास्क भी प्रदान किया जाएगा विभिन्न बैंक के प्रबंधकों ने सांसद के प्रति काफी आभार प्रकट किया l