महावीर स्थान में सवालाख हनुमान चालीसा पाठ 5 से
बंगाल मिरर, आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति की ओर से जीटी रोड स्थित महावीर स्थान में वार्षिक सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जायेगा। समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन ही सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ की शुरूआत की जायेगी। यह पाठ 31 जुलाई तक चलेगा। प्रत्येक वर्ष यहां भक्त हनुमान चालीसा में उत्साह के साथ शामिल होते है। एक अगस्त को हवन के साथ आयोजन संपन्न होगा। इस बार बिना मास्क श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मंदिर के बाहर हाथ धोने की भी व्यवस्था रहेगी।