नबग्राम से चोरी का 63 टन कोयला जब्त
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया:सोनपुर बजारी एरिया के नबोग्राम इलाके से सोनपुर बजारी सीआईएसएफ और एरिया सिकुरिटी टीम के संयुक्त सहयोग से छापामार कर चोरी का 63 टन जमा कोयला जप्त किया।जप्त कोयले को सोनपुर बजारी कोयला डिपु में जमा कर दिया गया।इस संबंध में सोनपुर बजारी सीआईएसएफ कैंप के प्रभारी एके सिंह ने बताया सीआईएसएफ के सम्देष्टा मिथिलेश कुमार के आदेश से लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है।वहीं इसके पहले भी नबोग्राम के इलाके से ही 38 टन कोयला जप्त किया गया था।यह दुसरी बडी छापेमारी अभियान है दुसरे दिन 63 टन कोयला जप्त किया गया। उन्होंने कहा सीआईएसएफ को सुचना मिला की नबोग्राम के इलाके में कुछ कोयला चोर इसीएल का कोयला चोरी कर जमा कर रख्खा है।उसके बाद एरिया सिकुरिटी टीम के इंस्पेक्टर जाॅन कजूर और सीआईएसएफ टीम के एएसआई एमडी मुबारक अली और क्यूआरटी टीम के सदस्यों ने एक साथ छापेमारी अभियान चलाकर जमा सभी कोयले को जप्त कर लिया।वही जप्त कोयले को सोनपुर बजारी के कोयला डिपु में जमा कर दिया गया।