ASANSOLASANSOL-BURNPURCOVID 19West Bengal

मोहल्लो में कोरोना की दस्तक: बुधा, उषाग्राम में मिले कोरोना पाजिटिव

बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, आसनसोल: पश्चिम बर्दवान जिले में 1 महीने के दौरान कोरोना संक्रमित की संख्या 3 गुना बढ़ गई है। अब आसनसोल के गली मोहल्लों में भी कोरोना दस्तक दे रहा है। इस परिस्थिति में जागरूकता से ही कोरोना से बचा जा सकता है। आसनसोल शहर के ऊषाग्राम स्थित पूर्वाशा कॉलोनी में एक अधेड़ में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इसके अलावा बुधा के एक अधेड़ के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद से इलाके में हडकंप है। आज से आसनसोल महकमा में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक ही दुकानें खोलने का आदेश दिया है। संक्रमण रोकने लिए कल लाकडाउन होगा।

2 thoughts on “मोहल्लो में कोरोना की दस्तक: बुधा, उषाग्राम में मिले कोरोना पाजिटिव

  • सृंजय

    बंगाल मिरर के माध्यम से हमें अपने शहर आसनसोल और उसके आस-पास के इलाकों की सटीक खबर तुरंत मिल जा रही है।
    इस टीम के सभी साथियों को बधाई!

    Reply
    • आप सभी को धन्यवाद, आपके प्यार से हमें और उर्जा मिलती है

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *