शिल्पांचल में राष्ट्रपिता को दी गयी श्रद्धांजलि
बंगाल मिरर, आसनसोल : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आसनसोल नगरनिगम की ओर से श्रद्धांजलि दीी गयी। कोर्ट घड़ी मोड़ स्थित बापू की प्रतिमा पर मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, लखन ठाकुर, पार्षद बबीता दास, श्रावणी मंडल, अल्पना बनर्जी,देवाशीष बनर्जी, आदि ने माल्यदान किया।आसनसोल साउथ मोहिशीला काॅलोनी स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।




जामुड़िया में कांग्रेेस ने दी बापू को श्रद्धांजलि
धनंजय तिवारी जामुड़िया:जामुड़िया ब्लाक 1 कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की १५१ वां जन्म जयंती मनाई गई । इस अवसर पर बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य विश्वनाथ यादव ने इस अवसर पर कहा की देश में विभेदकारी शक्तियां राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा बन गई है । बापू की नीतियां पहले से ज़्यादा ज़रूरी हो गई है । इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस नेता, प्रवीण पाण्डेय,कमल जयसवाल,प्रांजल उपाध्याय ,शमीर चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।वही निघां कोलियरी के इंदिरा गांधी भवन में बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर कांग्रेस नेता मुक्तिनाथ दुबे,सोमनाथ चटर्जी, फिरोज खान आदि प्रमुख रूप से।
Kulti मदद फाउंडेशन ने दी गांधी जी एवं शास्त्री जी को जयंती पर श्रद्धांजलि
कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को सेल के अवाशिये क्षेत्र कुल्टी ईस्ट टाउन में महात्मा गांधी एवम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती समारोह मनाया गया ।

इस अवसर पर सेल के कुल्टी ईस्ट टाउन बाबूपाड़ा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा एवम लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर सर्वप्रथम संस्था के सदस्यों एवम अतिथियो ने माल्यार्पण एवम श्रद्धासुमन अर्पित किया । कुल्टी के बिभीन्न स्थानों से आये शिक्षक, वरिष्ठ नागरिक , समाजसेवी लोगो ने गांधी जी एवम शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर अपना विचार रखा ।
उसके बाद गांधी जी की प्रतिमा एवम शास्त्री जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया । कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों एवम स्कूली बच्चो के बीच मिठाईयां, चॉकलेट एवम बिस्कुट बांटी गई , कार्यक्रम के दौरान गांधी प्रतिमा के आसपास स्वक्षता अभियान के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया । कार्यक्रम का संचालन कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे में किया ।
इस अवसर पर कुल्टी मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष मंजीत सिंह, महासचिव रवि शंकर चौबे, गायक रामानंद कुमार, समाजसेवी पिंटू पांडे, बालाजी पांडे, रामनाथ साव, कृष्णा धारी , गोपीकृष्ण दत्त, पंकज चटर्जी, सरजू रविदास, प्रसून सरकार, सोना बागची, दिनेश कुमार, चितो बनर्जी, सहित स्थानीय लोग मौजूद थे ।