ASANSOLHealthNews

डायबिटीज की राजधानी बन जाएगा भारत

आसनसोल में जागरूकता रैली का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : डायबिटीज की राजधानी बन जाएगा भारत। इससे बचने के लिए खानपान और रहन-सहन में बदलाव जरूरी है।
विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर आसनसोल कोलफील्ड डाइबिटीज ( diabetes) एसोसिएशन द्वारा आसनसोल रविन्द्र भवन से पोलो ग्राउंड तक डाइबिटीज जागरूकता पदयात्रा ( diabetes awareness rally) रैली निकाली निकाली गई ।


डाइबिटीज जागरूकता पदयात्रा का शुभारंभ आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी हेड क्वार्टर अंशुमान शाहा ने झंडा दिखाकर एवम एडीएम सामान्य डॉ अभिजीत शेवाले , एसीपी सेंट्रल सौम्यदीप भटाचार्य एवम एसीपी हेड क़वार्टर आशालता गोस्वामी ने संजुक्तरूप से बैलून उड़ाकर किया ।

विशेषज्ञों ने दिये जागरूकता संदेश


डाइबिटीज के लिए आयोजित पदयात्रा रैली आसनसोल रविन्द्रभवन से आरम्भ होकर भगत सिंह मोड़, कोर्ट मोड़ होते हुए पोलो मैदान में समाप्त हुई । डाइबिटीज जागरूकता पदयात्रा रैली में आसनसोल कोलफील्ड डाइबिटीज एसोसिएशन के साथ आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट , इंडियन मेडिकल एसोसिएसन, आसनसोल राइफल क्लब एवम रेड क्रॉस सोसाइटी आसनसोल, की बीशेष भूमिका रही । पदयात्रा के अंत मे पोलो मैदान में सभी ने विश्वव्यापी मधुमेह बीमारी के संदर्भ में अपना बिचार व्यक्त किया ।


डाइबिटीज पदयात्रा जागरूकता रैली के मुख्य संयोजक आसनसोल कोलफील्ड डाइबिटीज एसोसिएसन के अध्यक्ष काली प्रसाद मुखर्जी एवम सचिव सत्रजीत राय ने बताया कि एसोसियन द्वारा लोगो को जागरूक करने के प्रत्येक बर्ष मधुमेह जागरूकता पदयात्रा रैली निकाल कर लोगो को मधुमेह के प्रति जागरूक किया जाता है ।


कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन रवि शंकर चौबे ने किया ।
इस अवसर पर सीएमओएच पश्चिम बर्धमान डॉ असिनी माजी, डीसीपी हेड क़वार्टर अंशुमान साहा, एडीएम सामान्य डॉ अभिजीत शिवाले, एसीपी सेंट्रल सौम्यदीप भटाचार्य,
एसीपी हेड क़वार्टर आशालता गोस्वामी,
आसनसोल राइफल क्लब के बिके ढल, इंडियन मेडिकल एसोसिएसन के डॉ श्यामल सान्याल, एसीपी एसबी बप्पादित्य घोष, सहित डॉ सत्रजीत राय एवम काली प्रसाद मुखर्जी सहित आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी एवम चिकितशक सहित चिकितसा जगत से जुड़े लोग शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *