ASANSOLNewsSPORTSWest Bengal

ममता के भाइयों में हुई टक्कर, आसनसोल के लिए भी खुशखबरी

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन Bengal Olympic association के 4 वर्ष की कार्यकारिणी के लिए हुए एजीएम और चुनाव में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के दो भाइयों मेंं टक्कर हुई । जिसमें ममताा के भाई स्वपन बनर्जी ने अपने ही भाई अजीत बनर्जी को हराया । अजीत निवर्तमान अध्यक्ष तथा स्वपन निवर्तमान महासचिव थे। वही सचिव पद पर जहर दास ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के पूर्व संयुक्त सचिव विश्वरूप दे को हराया। जबकि रूपेश कर निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

File photo source the telegraph
आसनसोल के वीके ढल बने बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष
File photo vk dhall

बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी में अब आसनसोल को भी जगह मिली है। आसनसोल के वीरेंद्र कुमार ढल्ल बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन(बीओए) के उपाध्यक्ष चुने गये हैं। कोलकाता में हुए चुनाव में बीओए के अध्यक्ष स्वपन बनर्जी, उपाध्यक्ष वीके ढल्ल, सचिव जहर दास निर्वाचित हुए।

वीके ढल्ल के उपाध्यक्ष चुने जाने पर पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर आफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव जगदीश बागड़ी, फास्बेककी महासचिव सुब्रत दत्ता, वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन के सचिव धर्मेन्द्र साव पिंटू, आसनसोल राइफल क्लब के संदीप सामंत आदि ने बधाई दी। इसे आसनसोल के लिए गर्व का विषय बताया। संभवत: यह पहली बार है कि आसनसोल के किसी व्यक्ति को बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारिणी में स्थान मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *