DURGAPURLatestPolitics

पार्टी कार्यालय को लेकर भिड़े BJP-TMC समर्थक

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : पार्टी कार्यालय को लेकर भिड़े BJP-TMC समर्थक। दुर्गापुर वार्ड नंबर 15 स्थित धूनरा प्लॉट इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक स्थानीय खेल के मैदान में पार्टी कार्यालय के निर्माण को लेकर शुक्रवार की रात भाजपा एवं तृणमूल कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान तृणमूल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प से इलाके में तनाव व्याप्त है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया एवं दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करने का प्रयास किया।

इलाके में तनाव के माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं खेल के मैदान को लेकर दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। घटना में कई लोगों को जख्मी होने की खबर है। वहीं कुछ लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस दौरान आसपास के कई मकानों में भी तोड़-फोड़ किया गया है।

Leave a Reply