ASANSOL

CBSE : DAV MODEL SCHOOL को 10 वीं तक की मान्यता

बंगाल मिरर, आसनसोल : CBSE : DAV MODEL SCHOOL को 10 वीं तक की मान्यता । आसनसोल केएसटीपी स्थित डीएवी मॉडल स्कूल DAV MODEL SCHOOL को बीते 23 दिसंबर 2020 को सीबीएसई CBSE की मान्यता प्राप्त हुई। उक्त बात की जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल अमित कुमार दास ने दी।

उन्होंने बताया कि विद्यालय के आधारिक संरचना में काफी विकास हुआ है। पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला,गणित प्रयोगशाला के साथ विद्यालय प्रांगण में खेल के मैदान में प्रयोग की जाने वाली विभिन्न खेलों की सुव्यवस्थित रूपरेखा बनाई गई है। जिसमें विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ प्रयोगशाला ,पुस्तकालय और खेलकूद का लाभ भी उठा सकेंगे। विद्यालय के इस विकास और आधारिक संरचना को देखते हुए बीते 25 नवंबर 2020 में राज्य सरकार ने मान्यता दे दी। तत्पश्चात 16 दिसंबर 2020 को सीबी एसई की तरफ से जांच-पड़ताल की गई। इसके बाद 23 दिसंबर 2020 को सीबीएसई ने अपनी सम्बद्धता दे दी। इस सम्बद्धता में डीएवी प्रबंधन समिति, राज्य सरकार प्रतिनिधि, अभिभावकों और शुभचिंतकों के सहयोग और मदद से आसनसोल के विद्यार्थी नवमी और दशमी श्रेणी की पढ़ाई सुचारू रूप से कर पायेंगे। माध्यमिक परीक्षा का विद्यार्थी लाभ उठा पाएंगे। यह आसनसोल निवासियों के लिए बहुत ही अच्छी और लाभदायक खबर है।

Leave a Reply