NationalPolitics

मेघालय के 12 कांग्रेस विधायक तृणमूल में, मुख्य विपक्षी बनी टीएमसी, अहम भूमिका मंत्री मलय की

बंगाल मिरर, कोलकाता : पश्चिम बंगाल राज्य के कानून, विधि व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक के नेतृत्व मे मेघालय के 12 कांग्रेसी विधायको ने तृणमूल कांग्रेस का दामन गुरुवार को थाम लिया. गौरतलब हो कि मंत्री मलय घटक को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर-पूर्व में संगठन विस्तार का कार्यभार सौंपा है. जहां पर पार्टी को मजबूत करने एवं तृणमूल कांग्रेस की विकास नीति जनता के समक्ष उजागर करने का दायित्व सौंपा हैं. मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में मेघालय के 18 में से 12 कांग्रेसी विधायक को तृणमूल मे शामिल करने का उनकी अहम भूमिका है. इन 12 विधायकों में एक पूर्व मुख्यमंत्री भी  है। इसके पहले त्रिपुरा में भी संगठन विस्तार में मलय घटक की अहम भूमिका रही थी।

Leave a Reply