ASANSOL

Asansol रेलवे स्कूल से अभिभावकों को भेजा संदेश, भड़का आक्रोश

बैठक के दौरान हंगामे की आशंका रेलवे के फैसले के खिलाफ यूनियन और राजनीतिक दल

बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Asansol News Live Today ) Asansol रेलवे स्कूल से अभिभावकों को भेजा गया संदेश, भड़का आक्रोश। आसनसोल स्थित रेलवे स्कूल को पहले ही रेल प्रशासन की ओर से बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है इन ऐतिहासिक स्कूलों को लेकर पहले से हड़कंप मचा हुआ था अब स्कूल की ओर से अभिभावकों को एक संदेश भेजा गया है जिसमें 21 और 22 अप्रैल को बैठक बुलाई गई है इसमें रेलवे के निर्देशानुसार बच्चों को दूसरे स्कूल में ट्रांसफर करने को लेकर अभिभावकों की राय ली जाएगी। जिसके बाद अभिभावक भड़क गए हैं। आशंका है कि इस दौरान स्कूल में हंगामा हो सकता है।

Asansol रेलवे स्कूल
Asansol रेलवे स्कूल file photo

अभिभावकों का आरोप है कि रेलवे द्वारा मनमानी की जा रही है वह लोग इसे कभी ही नहीं मानेंगे रेलवे के मिक्स प्राइमरी स्कूल में अधिकांश बच्चे रेलवे कर्मियों के पढ़ते हैं और ईस्टर्न रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल में भी बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी के बच्चे पढ़ते हैं इस तरह अचानक स्कूल बंद कर बच्चों के भविष्य खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा इसके लिए जिस हद तक आंदोलन करने की जरूरत होगी वह लोग करेंगे

वही रेलवे के इस फैसले के खिलाफ रेलवे के श्रमिक संगठनों के साथ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा पार्षद भी मुखर हुई है। तृणमूल पार्षद एवं प्राथमिक शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि इसे लेकर डीआरएम को पत्र लिखा जाएगा इस तरह ऐतिहासिक स्कूल को बंद करना सही नहीं है वहीं भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने पहले ही डीआरएम को पत्र लिखा था।

देखें स्कूल द्वारा भेजा गया संदेश

Notice
A meeting will be held in our school in presence of parents, headmaster of ERHS/ ASN and principal of India International school as per advice of our school executive officer. In this meeting an option will be taken from all parents to shift their wards in the International school in Yes or No format. It is a measure of precaution taken by Railway authority in case of closure notice of ERHS/ Asn issued in near future . Date and time of meeting is mentioned below
Date time class
21.4.22 10 am to 11 am 6 ,7
11am to 12 am 8
22.4.22 10 am to 11am 9,10All class teachers are requested to forward this message to their class positively by today HM

Read also Asansol में रेलवे स्कूलों को नोटिस से मचा हड़कंप

Leave a Reply