KULTI-BARAKAR

दिशा यौनपल्ली में पुलिस का छापा, 4 दुकान सील, 2 गिरफ्तार



बंगाल मिरर,  आसनसोल : ( Lachhipur redlight latest news ) पश्चिम बंगाल आसनसोल के नियामतपुर स्थित दिशा यौनपल्ली मे देर रात कुलटी थाना सहित नियामतपुर पुलिस फाड़ी, बराकर पुलिस फाड़ी, सकतोड़िया पुलिस फाड़ी, चौरंगी पुलिस फाड़ी ने संयुक्त रूप से मिलकर छापेमारी की जिस छापेमारी मे पुलिस ने दिशा यौनपल्ली मे स्थित रतन हसन, आकाश अली, अशोक, मनीष उर्फ़ धोनी के दुकान को शील कर दिया, इन दुकानदारों पर यह आरोप है की यह दुकानदार अपने दुकान मे कुछ दलालों को इकठ्ठा कर दलाल चक्र का एक सिण्डिकेट चला रहे थे।

बाहर से आने वाले कस्टमरों को कम खर्च मे कम उम्र की सुंदर लड़की दिलाने व अच्छा व्यवहार का दावा कर उनको रूम मे ले जाते थे जहाँ  उनको डरा धमका कर उनके साथ मारपीट कर उनसे पैसे छिनतई कर लेते थे, जिसकी शिकायत लगातार नियामतपुर पुलिस फाड़ी को मिल रही थी, जिस शिकायत के आधार पर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और इस छापेमारी मे चार दुकान को शील करते हुए दो को गिराफतार कर लिया है।

, बाकी आरोपियों को धर दबोचने के लिए पुलिस जगह -जगह छापेमारी कर रही है, बताया जा रहा है की दिशा यौनपल्ली मे ऐसे कई दुकानदार हैं जो यहाँ की यौनकर्मियों से काम करवाकर उनको पैसे नही देते, कई तो ऐसे भी हैं जो पैसे मांगने पर यौनकर्मीयों के साथ मारपीट और गाली गलौज के साथ -साथ जबरन उनके साथ सम्बन्ध भी बनाते हैं यह कहकर की अगर वह उनके साथ मुफ्त मे सम्बन्ध नही बनाती तो वह उनको दिशा यौनपल्ली मे रहने नही देंगे डर और भय के कारण यौनकर्मीयों को उनको उनकी बात मानना पड़ता है और उनके द्वारा किए जाने वाले अत्याचार और जोर जबतर्दस्ती को सहना पड़ता है

Leave a Reply