DURGAPUR

Durgapuja Carnival : Durgapur में रंगारंग आयोजन

बंगाल मिरर, दुर्गापुर ::Durgapuja Carnival : Durgapur में रंगारंग आयोजन। पश्चिम बर्दवान जिले में पहली बार दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन आज दुर्गापुर में किया गया। इसे लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया यहां रंगारंग आयोजन किया गया था इस मौके पर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, कृषि मंत्री प्रदीप मजूमदार, डीएम एस अरुण प्रसाद, एक महीना का राज्य पशु संसाधन विकास विभाग के वाइस चेयरमैन वी शिवदासन दासू, विधायक हरे राम सिंह, विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, आसनसोल नगर निगम के आयुक्त राहुल मजूमदार जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बंगाल की दुर्गा पूजा को यूनेस्को के हेरिटेज कशकी से मान्यता मिलने की खुशी में इस नहीं साल जिला स्तर पर भी दुर्गा पूजा वे कार्निवल की घोषणा हुई है। इसके तहत पश्चिम बर्द्धमान जिले का दुर्गा’ पूजा कार्निवल शुक्रवार को दुर्गापुर में निकाला गया। इसे आकर्षक बनाने के लिए कई दिनों से प्रशासन की टीम लगी हुई थी शुक्रवार को दुर्गापुर शहर के 15 दुर्गा पूजा कमेटियों को लेकर यह कार्निवल निकला। दुर्गापुर इस्पातनगरी के राजीव गांधी स्मारक मैदान से यह कार्निवल शुरू हुआ। इसमें जिले के सभी वरीय प्रशासनिक अधिकारी के अलावा नगर निगम एवं पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी शामिल हुए।



विभिन्न इलाकों का परिक्रमा करते हुए गांधी मोड़ जाकर समाप्त हुई। कार्निवल में हिस्सा लेने वाली कमेटी बेनाचिति नतूनपल्ली, टीएन स्कूल- दुर्गापुर स्टेशन, अग्रणी- बेनाचिति, उर्वशी सिटी सेंटर चतुरंग-सिटी सेंटर, आशीष मार्केट ए-जोन, सेक्टर टूसी विधाननगर, बुद्ध बिहार सी-जोन, मार्कोनी बी-जोन, फुलझड़, गुरुनानक रोड ए-जोन, डुमूरतला डीपीएल, क्लब संटोष विधाननगर, नवारुण भीरंगी, पूजा कमेटी थी।

Leave a Reply