KULTI-BARAKAR

Barakar में ट्रैफिक जागरूकता रैली

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर :  बराकर सब ट्राफ़िक पुलिस और बराकर फाड़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से एक जागरूकता रैली बराकर स्टेशन से बेगुनिया मोड़ तक निकाला इस अवसर पर कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दू दता, बराकर फाड़ी प्रभारी राजशेखर मुखोपाध्याय, बराकर सब ट्रैफिक ओसी चिरंजिब रॉय गुहा के अलावे बराकर चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिब कुमार अग्रवाल, मिठू मधोगोड़िया, रामेश्वर भगत पार्षद टुम्पा चौधरी, पप्पु सिंह, सुब्रत भादुड़ी, तनु मुखर्जी, राजा चौधरी सहित अन्य लोग शामिल थे।

इस अवसर पर ट्रैफ़िक ओसी चिरंजीब राय गुहा ने कहा कि जीवन अनमोल है जान को जोखिमों मे डाल कर तेजी से गाड़ी नही ड्राइव करें घर से निकलते ही बाईक पर बैठने के पूर्व हेलमेट पहन कर चले कार चलाने वाले सीट बेल्ट अवश्य लगाए मोबाइल और हेड फोन गाडी चलाते वक्त यूज़ नही करे इस अवसर पर बिना हेलमेट वालो को गुलाब के फूल देकर हेलमेट पहनने तथा तेजी से गाड़ी नही चलाने की सलाह दिया वही नियामत पुर में भी कुल्टी ट्रैफिक गार्ड प्रभारी इमताजुल हक के नेतृत्व में एक रैली नियामतपुर न्यू रॉड से निकाली गई और लोगो को ट्रैफिक नियम की जानकारी दी गई ।

Leave a Reply