ASANSOL

Asansol : एसबी गोराई रोड पर चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था, जनता हलकान

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today In Hindi ) आसनसोल शहर की  प्रमुख सड़कों में से  एक  एसबी गोराई रोड  पर सोमवार को ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। इस कारण इस सडक पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। इससे आम जनता  को परेशान और हलकान होना पड़ा। वहीं इस सड़क से स्कूल और अस्पताल जानेवाले लोगों को भारी परेशानी हुई। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप स्थिति को संभाला गया। लेकिन इसके साथ ही यह सवाल फि र से उठा कि क्या आसनसोल में एक  फ्लाईओवर जरूरी है।

बताया जाता है कि आसनसोल एसबी गोराई रोड का, सोमवार को जिला अस्पताल से लेकर इस्माईल मोड़ तक तक़रीबन 2 घंटे से ज्यादा जाम लगा रहा। वहीं सुबहस्कूल का समय, कार्यालय जाने के समय में ही गोराई रोड ऐसी स्थिति होती है जाम,  जिसके कारण इस सड़क से छात्र-छात्राएं स्कूल कार्यालय जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।  इसके साथ-साथ यहां गोराई रोड में आसनसोल जिला अस्पताल, समेत कई बड़े नर्सिंग होम हैं जहां 24 घंटे मरीजों का आना-जाना, इमरजेंसी मरीजों का आना-जाना लगा रहता है , अपने ही जिले से नहीं बल्कि पुरुलिया बांकुड़ा, झारखंड से भी यहां पर मरीजों का आना-जाना लगा रहता है , 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *