WBTSTA ने जिला टॉपर को किया सम्मानित
बंगाल मिरर, आसनसोल: WBTSTA ने जिला टॉपर को किया सम्मानित। माध्यमिक की परीक्षा में राज्य की मेधावी तालिका में पश्चिम बर्धमान को स्थान न मिलने से शिक्षा प्रेमी में निराशा है। वहीं आसनसोल चेलीडंगा हाई स्कूल का अनुज लुई दत्त पश्चिम बर्दवान जिले का टॉपर है। आज उसे पश्चिम बंगाल तृणमूल सेकेंडरी टीचर्स एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजीव मुखर्जी, गांधी प्रसाद नोनिया, अतनु दत्ता, मुकेश झा, उदास चटर्जी ,राजेश पासी, हाराधन राय स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक गण उपस्थित थे। गौरतलब है कि अनुज साधारण परिवार से है उसके पिता जितेन ली दत्त सतुल नगर निगम के अस्थाई कर्मचारी हैं जो रविंद्र भवन में कार्यरत हैं।