ASANSOLKULTI-BARAKAR

भाजपा पार्षद पर दिव्यांग की पिटाई का आरोप, इंकार

बंगाल मिरर, कुल्टी : आसनसोल नगरनिगम के वार्ज संख्या के भाजपा  पार्षद पर दिव्यांग युवक की पिटाई का आरोप लगाया जा रहा है। मालूम हो कि लालबाजारबसुमती मंदिर के बगल के गांव के रहने वाले प्रेम दास नामक युवक ने आसनसोल नगर निगाम के वार्ड नंबर 17 के स्थानीय भाजपा पार्षद ललन मेहरा को उनके यहां तीन दिनों से बिजली न रहने की बात बताई । उसके बाद रविवार को प्रेमदास नाम के युवक की पिटाई का आरोप लगा और आरोप लगाया गया कि पार्षद ललन मेहरा और उनके साथियों ने उनकी पिटाई की। कुल्टी थाने में इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी है। ललन मेहरा ने सारे आरोपों को निराधार बताया है। 

पार्षद ललन मेहरा ने कहा कि कल बहुत बारिश हुई, वहां बीसीसीएल का एक पुराना शेड है, वह शेड बीसीसीएल के बिजली तार पर गिर गया। हालांकि मैंने खुद पहल करते हुए नगर निगम के ट्रैक्टर, जेसीबी से उस जगह की सफाई कराई और बीसीसीएल को जानकारी दी। उल्टे युवक ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने घटना को फर्जी बताया और मारपीट करने के आरोप को नकारा। उन्होंने कहा कि वह भी शिकायत दर्ज कराएंगे।  प्राकृतिक आपदा में बीसीसीएल की बिजली नहीं रहेगी, पार्षद क्या करेंगे । मामले को लेकर कुल्टी ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष बिमान दत्ता ने कहा कि आम लोग अपने काम के लिए किसी जन प्रतिनिधि के पास जा सकते हैं। यह भाजपा की संस्कृति है।  मैंने शिकायतें सुनी हैं कि पुलिस जांच करेगी और यदि कोई दोषी है, तो कानून के अनुसार कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *