ASANSOL

गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आसनसोल के सहयोग से राग रतन कीर्तन मुकाबला का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व को समर्पित स्वर्गवासी मास्टर राजेंद्र सिंह एवं सरदार सुजान सिंह यादगारी गुरुद्वारा साहिब मुर्गासाल आसनसोल में गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आसनसोल के सहयोग से 16 वां राग रतन कीर्तन मुकाबला का आयोजन किया गया। 

 इस मुकाबले में 5  वर्ष से 22 वर्ष की आयु के बच्चों ने हिस्सा लिया। इन प्रतियोगियों की सुर,लय , ताल एवं गुरबाणी शुद्धता की परख करने के लिए विशेष तौर से बीबी हरजीत कौर दिल्ली से, बीबी कुलवंत कौर पटना साहिब एवं भाई सतबीर सिंघ कोलकाता से पहुंचे।  प्रथम वर्ग(५ से १० वर्ष) में बंडल के हरसमरथ सिंघ ने प्रथम स्थान, धनबाद के तेजवीर सिंघ ने द्वितीय स्थान तथा बंडल की गुंजन कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  द्वितीय वर्ग(११ से १५ वर्ष ) में बैंडल की रवनीत कौर ने प्रथम स्थान, चीनाकुड़ी की हरप्रीत कौर ने द्वितीय स्थान एवं आसनसोल की तनिष्का कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय वर्ग(१६ से २२ वर्ष )में महीजाम की अस्मित कौर ने प्रथम स्थान, पारबेलिया की अंतरजोत कौर ने द्वितीय स्थान एवं रानीगंज के अर्शकीरत सिंघ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

इस मौके पर गुरु गोविंद सिंघ स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल के वर्ष 2023- 24 के कार्यों के चित्रों का संग्रह एल्बम के रूप में किया गया ।जिसका विमोचन सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सरदार तेजिंदर सिंघ, आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंघ, दुर्गापुर गुरुद्वारा कमेटी के सचिव सरदार दलविंदर सिंघ, गुरु गोबिंद सिंघ स्टडी सर्किल पूर्वी भारत के सचिव सरदार गुरविंदर सिंघ, राज्य सचिव सरदार जसपाल सिंघ, राज्य उपाध्यक्ष सरदार रमेश सिंघ गंभीर, सांगठनिक सचिव सरदार रविंदर सिंघ अतिरिक्त सचिव सरदार बलजीत सिंघ कोषाध्यक्ष सरदार हरदीप सिंच कीर्तन इकाई के सचिव सरदार गुरदीप सिंघ आसनसोल ईस्त्री इकाई की, उपाध्यक्ष बीबी रविंदर कौर सचिव बीबी जसबीर कौर, वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर दलजीत सिंघ की उपस्थिति में किया गया।

सरदार गुरविंदर सिंह जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 35 बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमस 2100,1500, 1100 कैश प्राइज देकर और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।। इस प्रतियोगिता से बच्चों में संगीत सीखने के लालसा पैदा होती है और साथ ही साथ गुरबाणी गायन कर बच्चे गुरु नानक साहिब जी के दर्शाने हुए पथ पर चलकर अपना जीवन सार्थक बना सकते हैं हर एक साल या प्रतियोगिता करवाई जाती है और बच्चों को प्रोत्साहन किया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *