ASANSOL-BURNPUR

Burnpur गोलीकांड में ब्रेट ली गिरफ्तार, कई रडार पर

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( Burnpur News ) बर्नपुर के ध्रुवडंगाल गोलीकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी गणेश साव उर्फ ब्रेट ली को गिरफ्तार कर लिया है। हीरापुर थाना अंतर्गत ध्रुव डंगाल रेलवे क्रॉसिंग के पास बीते एक अगस्त की रात ले एक युवक को गोली लगने से अफरा-तफरी मच ईग। गोली लगने से जख्मी हुए युवक आदित्य मंडल की बाद में मौत हो गई।   छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि ह अपने दोस्त का बंदूक लेकर देख रहा था इस दौरान किसी तरह गोली चल गई इस गोली से वह जख्मी हो गया इससे के साथ ही सवाल उठ रहा है कि इन लोगों के पास बंदूक कहां से आई क्या यह लोग किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे।

पुलिस ने इस मामले में पहले अनमोल को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि गोली उसके हाथ से ही चली थी। वहीं बंदूक ब्रेट ली की थी। अनमोल को रिमांड पर लेकर पुलिस ने जांच तेज की और गणेश उर्फ ब्रेट ली को भी गिरफ्तार कर लिया। उसे सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया था। अब पुलिस पता लगा रही है कि इनके पास पिस्तौल कहां से आई। पुलिस की रडार पर कई रसूखदार भी  हैं।

पार्षद बबीता दास का कहना है कि पुलिस की मामले की गहराई से जांच करनी चाहिए। इस मामले में जो भी शामिल हैं। उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। किस उद्देश्य यह लोग वहां इकट्ठा हुए थे। उनके पास पिस्तौल कहां से आई। इन सारे मुद्दों की गहन जांच हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *